ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ी कार्यवाही, 25 बाबाओं को किया गया गिरफ्तार

ऑपरेशन कालनेमी के तहत बड़ी कार्यवाह
देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने वाले पाखंडी बाबाओ के ख़िलाफ़ उत्तराखंड सरकार द्वारा अब सख्त रुख़ अपनाया जा रहा है जिसके तहत ऑपरेशन कालनेमि के नाम से एक अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान के अंतर्गत जो भी लोग नक़ली साधु बन कर या साधुओं की वेशभूषा अपनाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं उन पर कठोर कार्यवाही करने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महकमे को दिशा निर्देश देने का काम किया है
इस अभियान पर कार्यवाही करते हुऐ दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 ऐसे बाबाओं को हिरासत में लिया गया है जो कि किसी प्रकार के संगठन से जुड़े हुए दस्तावेज़ नहीं प्रस्तुत कर सके वहीँ इन 25 लोगों में से एक व्यक्ति बांग्लादेश का मूल निवासी भी पाया गया है पुलिस को अंदेशा है कि साधु संन्यासियों का वेश अपनाकर कई मुजरिम भी आम जनमानस के बीच मौजूद हो सकते हैं जिसको ध्यान में रखते हुए इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा कही गई है।