14 January 2026

लंबगांव उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर डिग्री कॉलेज के सामने बस और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टकर

0
Screenshot_2025-06-25-17-08-44-01_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

लमगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव के पास सेम मुखेम जाने वाली बस और मोटर साइकिल की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई बाइक सवार दोनों सगे भाई थे जिसमें की एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत ही गयी।

ये भी पढ़ें:   बंग भवन का किया पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया लोकार्पण  

मृत व्यक्ति की पहचान रघुवीर सिंह पवार 66 पुत्र श्री कल्याण सिंह पवार व प्रकाश सिंह 46 पुत्र कल्याण सिंह ग्राम सिरवानी पट्टी उपली रमोली जबकि दूसरा व्यक्ति घायल है दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोन्ड में लाया गया है पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद।

मृत्यक व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया CSC चोन्ड्ड में किया जाएगा । जिस बस से दुर्घटना हुई उसे थाना लम्बगांव में लाया गया ।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम तेजी से बढ़ रहा आगे

उपरोक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि लमगांव से उत्तरकाशी मोटर मार्ग बहुत खराब हालत में है और सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं झाड़ियां आधे सड़क तक आ रखी है और मार्ग बहुत संकरा है जिसकी वजह से आज इतनी दुखद घटना हुई।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने की शिष्टाचार भेंट

उन्होंने राज्य सरकार से मृतक व्यक्ति की परिजनों को 50 लाख रुपया और घायल व्यक्ति की परिजनों को ₹5 लाख रुपये देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed