31 July 2025

जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

0
IMG-20250622-WA0101

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने रविवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत चुनावों को लेकर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया। बैठक में आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों और सुचारु संचालन हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने खटीमा में 26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण

 

जिलाधिकारी ने जनपद में मतदाता सूची को अद्यतन करने, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान, सुरक्षा व्यवस्था का आकलन और चुनाव के दौरान सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्तित किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

 

जिलाधिकारी ने जनपद मे नामांकन और मतदान केंद्रों के लिए स्थान चिन्हित करके ससमय सभी जरूरी कार्य पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निष्पक्ष और पारदर्शी वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी इंतेज़ाम किया जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने खटीमा में 26.23 करोड़ से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण

जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन, धन-बल के दुरुपयोग पर अंकुश और सोशल मीडिया के माध्यम से दुष्प्रचार को रोकने के लिए सतर्कता पर विशेष जोर दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन आगामी पंचायत चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होते ही विस्तृत कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को चुनाव तैयारियों में पूर्ण सहयोग और निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी आवश्यक कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed