1 July 2025

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की एक बड़ी पहल, अस्पताल में पत्रकारों के इलाज में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

0
Screenshot_2025-06-07-17-03-49-74_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

देहरादून।

उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी के नेतृत्व में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ.विजय धस्माना से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका उन्हें भेंट की गई।

 

बैठक के दौरान प्रेस क्लब सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ को लेकर विचार विमर्श हुआ और प्रेस क्लब अध्यक्ष ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चिकित्सा के दौरान रियायत देने की बात कही। डॉ. धस्माना ने कहा कि हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों को इलाज में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सदस्यों के लिए फुल बॉडी हेल्थ चेकअप बिल्कुल निःशुल्क कराया जाएगा। डॉ. धस्माना ने इस संबंध में जल्द ही विस्तार से चर्चा कर प्रेस क्लब और हिमालयन अस्पताल के बीच सेवा शर्तें ताई करने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव एवं राष्ट्रीय परिषद में नामांकन की प्रक्रिया संपन्न, सिर्फ महेंद्र भट्ट ने किया नामांकन

 

उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रेस क्लब प्रतिदिन 10 प्रेस क्लब सदस्यों को हिमालयन अस्पताल में भेजेगा और अस्पताल में उनका निःशुल्क सभी तरह का परीक्षण किया जाएगा। डॉक्टर धस्माना ने कहा कि प्रेस क्लब अपने सदस्यों की सूची अस्पताल प्रशासन को भिजवाएगा और सूची के आधार पर ही जिस सदस्य के पास वैध प्रेस क्लब पहचान पत्र होगा उसका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:   सूचना विभाग में हुए 06 कार्मिक हुए पदोन्नत,महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दी सभी पदोन्नत कार्मिकों को बधाई।

यह पहल न केवल पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि मीडिया कर्मियों के प्रति स्वामी राम संस्थान की संवेदनशीलता और सहयोग है।

 

डॉ. धस्माना ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विकास धूलिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की तरफ से स्वर्गीय विकास के परिजनों की मदद के लिए जो भी कहा जाएगा उसे वह पूरा करेंगे।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस ने क्यों कहा, मुख्यमंत्री का महेंद्र भट्ट के नामांकन में जाना है अघोषित आपातकाल ! 

 

इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला और सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed