14 October 2025

वन विभाग में हुए IFS अधिकारियों के तबादले

0
Screenshot_2025-04-01-19-31-36-24_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7

देहरादून। वन महकमे से जुड़ी बड़ी खबर।

 

पाँच IFS अधिकारियों के तबादले।

 

IFS कपिल लाल को योजना एवं वित्तीय प्रबंधन की जिम्मेदारी।

 

कपिल लाल से परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी हटाया गया।

 

IFS SP सुबुद्धि को वर्तमान पदभार के साथ अध्यक्ष जैव विविधता बोर्ड की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली।

ये भी पढ़ें:   वायरल पत्र का सीएम धामी ने लिया संज्ञान : दिए जांच के निर्देश

 

IFS निशांत वर्मा से योजना एवं वित्तीय प्रबंधन हटा।

 

होफ कार्यालय से सम्बद्ध IFS सुशांत पटनायक को परियोजना एवं सामुदायिक वानिकी पद पर तैनाती।

 

IFS सुबोध कुमार काला उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपा बनाये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *