8 December 2025

IIT रुड़की में एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

0
Screenshot_2025-02-05-15-53-58-14_7352322957d4404136654ef4adb64504

रुड़की आईआईटी की बीटेक की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे आईआईटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। छात्रा का शव हॉस्टल में पंखे पर फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने किया 108 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक 19 साल की अंशु मलैया मध्यप्रदेश के इटारसी की निवासी थी जो रुड़की आई आई टी के कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में रहकर बी टैक द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी वहीं मृतक छात्रा की सहपाठी मंगलवार की देर शाम जब अंशु मलैया के आवास पर पहुंची तो वह फंदे पर लटकी मिली । सूचना मिलने पर हरिद्वार से फोरेंसिक टीम भी आई आई टी पहुंची है और छात्रा के बारे में साक्ष्य जुटा रही है।वहीं पुलिस ने छात्रा का मोबाइल फोन और अन्य समान कब्जे में लिया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले के तथ्य जुटा रही है छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है।अब से पहले भी रुड़की आई आई टी में कई छात्र खुदकुशी कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी हरित नीति का परिणाम, सिटी फॉरेस्ट पार्क बना देहरादून की नई पहचान

 

नरेंद्र कुमार पंत सी ओ रुड़की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *