कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव महर्षि ने किया मेयर पद के लिए दावेदारी
उत्तराखंड मे निकाई चुनाव का चुनावी बिगुल बज चूका है तो वहीं सभी राजनैतिक दल चुनाव की तयारियों मे लग गए हैं… आपको बता दे की कांग्रेस पार्टी से मेयर की दावेदारी के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव महर्षि ने भी आज अपनी दावेदारी पेश की है… वहीं मेयर प्रत्याशी राजीव महर्षि का कहना है की पहले के मेयर जो भी रहे उन्होंने जनता के साथ छलावा किया है…झूठे वादे करके वो जीते है… इसके साथ ही साथ ही स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता से छलावा किया है…अगर जनता मुझे मौका देगी तो मैं जनहित के कार्य करूँगा साथ ही जो वादे किये उनपर कार्य करूँगा ओर शहर का विकास करूँगा …
राजीव महर्षि, मेयर प्रत्याशी कांग्रेस