22 November 2024

देवभूमि चेस ऐशोशियन उत्तराखंड द्वारा आयोजित 17वी उत्तराखंड राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 9 केटेगरी में हल्द्वानी ( नैनीताल ) के प्रतिभवान तेजस तिवारी ने प्रथम स्थान

0

देवभूमि चेस ऐशोशियन उत्तराखंड द्वारा आयोजित 17 वी उत्तराखंड राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 9 केटेगरी में हल्द्वानी ( नैनीताल ) के प्रतिभवान तेजस तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता जीत ली है । प्रतियोगिता 1 और 2 सितम्बर को दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल , हल्द्वानी में सम्पन्न हुई । गौरतलब रहे कि तेजस तिवारी को हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड चेस प्लेयर बनने पर सम्मानित किया था । तेजस तिवारी ने अपनी प्रतिभा के अनुरूप शानदार खेल दिखाते हुए प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में अपने सभी मुकाबले जीत प्रतियोगिता जीत ली है । इस प्रतियोगिता को जीतने से तेजस तिवारी अब नवम्बर में जमशेदपुर ( झारखंड ) में होने वाली नेशनल अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे ।इस अवसर पर देवभूमि चेस ऐशोशियन के सचिव संजीव चौधरी , कोषाध्यक्ष सीमा रघुवंशी , ऑर्गनाइजर कमेटी के चेयरमैन समित टिक्कू , चीफ आर्बिटर मृतुन्जय सिंह , मुख्य अतिथि हल्द्वानी के एस पी ( सिटी ) हरबंश सिहं आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें:   डिलीवरी के बाद महिला की मौत,अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *