14 November 2024

भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली वन विभाग ने रोक, अब बीजेपी विधायक ने कहा सदन में उठाऊंगा इस मामले को

0

तुंगनाथ घाटी के अंतर्गत पवधार-मक्कू बैंड पैदल मार्ग पर वन विभाग के टेंट व हट निर्माण से श्रद्धालुओं ने आक्रोश जताया. मार्ग पर आवागमन बाधित करने से भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मक्कूबैण्ड के निकट पांच घंटे तक भक्तों के कंधों पर खड़ी रही. प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग से अतिक्रमण हटाने के बाद डोली ने अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान किया. ऐसी में डोली को हूण्डू गांव पहुंचने में देरी हो गई.बता दें कि अतीत से चली परम्परा के अनुसार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने के बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता-दुगलबिट्टा होते हुए मक्कू बैंड पहुंचती है. लेकिन कुछ दिनों पूर्व वन विभाग ने पवधार-मक्कूबैण्ड पैदल मार्ग पर लगभग 11 करोड़ की लागत से टेंट व हटों का निर्माण करने से पैदल मार्ग पर आवाजाही बाधित होने लगी है. वहीं मार्ग पर आवागमन बाधित करने से भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली हूण्डू गांव देर से पहुंची.

ये भी पढ़ें:   देश के प्रतिष्ठित दून स्कूल के अंदर बन गई मजार, फिर प्रशासन ने तोड़ी तो अब हो रहे कई सवाल खड़े

लगभग चार बजे सांय तहसील व पुलिस प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग से अतिक्रमण हटाने के बाद डोली अगले पड़ाव के लिए रवाना हुई. प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि भगवान तुंगनाथ की डोली हमेशा पैदल मार्गों से आवागमन करती है. देव मार्गों पर विकास के नाम पर अतिक्रमण करना या आवागमन बाधित करना धार्मिक आस्था के विरुद्ध है.मामले में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि भगवान तुंगनाथ के पैदल मार्ग पर वन विभाग ने जो अतिक्रमण किया है, उसे पूर्ण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. पंचकेदारों में शामिल तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली गुरुवार को शीतकालीन गद्दीस्थल मार्केडेण्य मंदिर मक्कूमठ में विराजमान होगी. मंगलवार को भगवान की डोली ने विभिन्न स्थानों पर भक्तों को आशीष देते हुए रात्रि विश्राम के लिए भनकुन पहुंची. इस दौरान डोली के संग में बड़ी संख्या में भक्तजन चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:   देश के प्रतिष्ठित दून स्कूल के अंदर बन गई मजार, फिर प्रशासन ने तोड़ी तो अब हो रहे कई सवाल खड़े

दीपिल रावत बिधायक भाजपा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed