18 January 2026

व्यापार संघ ने स्वास्थ शिविर का किया आयोजन, 76 व्यापारियों तथा उनके सहयोगियों ने किया रक्तदान

0
IMG-20240525-WA0003

एमडीडीए कॉम्प्लेक्स व्यापार संघ ने स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। जिसमे विशिष्ठ मुख्य अतिथि खजानदास, मुख्य अतिथि वंशीधर तिवारी उपाध्यक्ष एमडीडीए देहरादून, अतिथि प्रदीप कुकरेती, राज्य आंदोलनकारी अशोक वर्मा, पूर्व राज्यमंत्री ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से 76 व्यापारियों तथा उनके सहयोगियों ने रक्तदान किया। मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से B.P., ECG, BMD की जाँच की गई तथा मैक्स हॉस्पिटल की तरफ से कार्डियोलॉजिस्ट तथा फिजीसीयन भी शिविर में मौजूद रहे। टाइटन आई की तरफ से समस्त लोगों का आई चैकप किया गया। एमडीडीए कॉम्प्लेक्स व्यापार संघ ने रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून के साथ मिलकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी रक्तदान दाताओ को प्रमाणपत्र तथा स्मर्ती चिन्ह देकर सम्मानित किया। खजानदास जी, वंशीधर तिवारी जी ने शिविर की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा एमडीडीए कॉम्प्लेक्स में हो रही समस्याओं को जल्द निस्तारण करने का आश्वाशन दिया। शिविर मे व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ. मुकुल शर्मा, उपाध्यक्ष सतपाल चौहान, महासचिव गगन सरना, सहसचिव धीरज गुजराल, धर्मवीर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष कफिल के साथ-साथ संस्था के संरक्षक नितिन वर्मा, डॉ. शोभित दुर्गा, पंकज मेहता जी ने बढ़-चढ़ के सहयोग किया।

ये भी पढ़ें:   IAS और PCS अधिकारियों के हुए बड़े स्तर पर ट्रांसफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *