14 October 2025

200 बेड का महिला अस्पताल बनाकर है तैयार, बावजूद नही किया जा रहा संचालित

0
Screenshot_2024-02-29-19-58-57-05_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

हरिद्वार में 200 बेड का महिला अस्पताल बनाकर पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल में वह सारी सुविधाएं मौजूद हैं जो एक महिला अस्पताल के लिए जरूरी होती है लेकिन 200 बेड का यह अस्पताल पूरी तरह से तैयार होने के बावजूद अभी तक संचालित नही हो रहा है। साथ ही 200 बेड के इस महिला अस्पताल का अब तक उद्घाटन भी नहीं हो सका है। और इसकी वजह से मरीजों को अस्पताल का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें:   आपदा प्रभावित क्षेत्रों सरखेत और घंतूकासेरा का स्थलीय निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

चैनराय जिला महिला अस्पताल का विस्तारीकरण कर इसे 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अस्पताल को पीपीपी मोड पर देने पर विचार किया जा रहा है। लेकिन विभागीय स्तर पर हो रही देरी के चलते लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है की डिलिवरी और अन्य कामों में लिए महिलाओं के निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। वहीं हरिद्वार जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि बहुत जल्द अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई खत्म, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले

 

 

Dr Maish Datt, CMO Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *