21 November 2024

“आईटीआई नियोजन पत्र वितरण समारोह” का आयोजन, हर साल 1 हजार युवाओं को कराई जाएगी ट्रैनिंग

0

आज अशोक लीलैंड पंतनगर द्वारा गत पांच महीनों में अप्रेंटिसशिप चयन ड्राइव के माध्यम से चयन किए गए आवेदकों के लिए “आईटीआई नियोजन पत्र वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट रूप में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे।

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के अथक प्रयासों के फल स्वरुप कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग तथा अशोक लीलैंड लिमिटेड पंतनगर के मध्य MOU का आदान-प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत 1000 युवाओं को प्रतिवर्ष अशोक लीलैंड पंतनगर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग कराई जाएगी।

 

यह प्रक्रिया आगामी 3 सालों तक निरंतर रूप से चलेगी। इसी क्रम में गत पांच महीनों में अशोक लीलैंड एवं विभाग द्वारा साझा कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य की मुख्य मुख्य संस्थाओं तथा सुदूरवर्ती आईटीआई में अप्रेंटिस चयन ड्राइव का आयोजन किया गया इस ड्राइव में 833 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 22 वर्ष तक की आयु के 298 अभ्यर्थियों का चयन अशोक लीलैंड द्वारा किया गया। इन 298 में से 202 अभ्यर्थियों द्वारा ज्वाइन किया गया। वर्तमान में 180 अभ्यर्थी अशोक लीलैंड पंतनगर में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं जिनको माननीय मंत्री जी के कर कमल से नियोजन पत्रों का वितरण करवाया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी द्वारा उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया गया कि पिछले दिनों माननीय मंत्री जी द्वारा छात्र-छात्राओं से किए गए सीधे संवाद कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा तीन प्रमुख समस्याएं ट्रांसपोर्टेशन, यूनिफॉर्म एवं कैंटीन व्यवस्था रखी गई, जिसमें से मंत्री जी द्वारा अवगत कराया गया कि अगले सत्र से सभी छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया जाएगा तथा संस्थाओं में कैंटीन खोले जाने की प्रक्रिया गतिमान है।

ये भी पढ़ें:   डिलीवरी के बाद महिला की मौत,अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

कैबिनेट मंत्री द्वारा बताया गया कि सरकार के अथक प्रयासों के फल स्वरुप देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में स्किल हब की स्थापना की गई है जिसमें प्रथम चरण में पांच सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त काशीपुर में सिनाइडर इलेक्ट्रिक के सहयोग से इलेक्ट्रिकल सेक्टर में तथा फिलिप्स के सहयोग से हरिद्वार में प्रोडक्शन एवं और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में सेंटर आफ एक्सीलेंस का स्थापना की जा चुकी है, जिससे उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उच्च श्रेणी की कंपनियों में 24 से ₹25000 का वेतन प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त इंडस्ट्री 4.0 के अंतर्गत राज्य के 13 संस्थाओं का चयन किया जा चुका है जिसमें नए युग के व्यवसायों को चलाया जाना है।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस के बड़बोले नेताओं को केदारनाथ की जनता ने दिखाई जमीन: मनवीर सिंह चौहान

सौरभ बहुगुणा ने बताया की अवगत कराया गया कि राज्य में विश्व बैंक पोषित उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट परियोजना के अंतर्गत राज्य के 24 आईटीआई का चयन किया गया है जिसमें अत्याधुनिक मशीनों उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है सिविल वर्क का कार्य किया जा रहा है तथा सभी संवर्गों के कार्मिकों को उच्च प्रशिक्षण के लिए व्यवस्था की जा रही है। केंद्र सरकार की योजनाएं प्रधानमंत्री जन मन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल मित्र योजना का सफल क्रियान्वयन विभाग द्वारा किया जा रहा है। मंत्री द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हाल ही में सरकार द्वारा ऐसे आठवीं पास छात्र जो की 2 साल के आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत 10वीं के समतुल्य तथा 10 वीं पास छात्र-छात्राएं 2 साल के आईटीआई करने के उपरांत 12 वीं पास के समतुल्य माने जाएंगे, हाल ही में इसका शासनादेश जारी किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:   डिलीवरी के बाद महिला की मौत,अस्पताल में परिजनों ने काटा हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *