हल्द्वानी की घटना पर उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने दी पूरी जानकारी
हल्द्वानी की घटना पर उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता आईजी निलेश आनंद भरणे ने कहा की घटना की जांच हो रही है … आई जी निलेश आनंद भरणे ने कहा की पुलिस तत्परता के साथ काम किया है और उसी परिणाम है की घटना ज्यादा देर तक नहीं चली ।
बाइट — निलेश आनंद भरणे, आईजी / पुलिस प्रवक्ता
आईजी निलेश आनंद भरणे ने कहा की पूरे घटना में 2 लोग मृत हुए और 50 से ज्यादा घायल हुए है। इसके अतिरिक्त घटना के बाद से क्षेत्र में इंटर नेट सेवा बंद है । पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। आईजी निलेश आनंद भरने ने कहा की इंटेलीजेंस का फेलियर अभी नही कहा जा सकता है। .. अभी उसकी जांच होना बाकी है ।
बाइट — निलेश आनंद भरणे, आईजी / पुलिस प्रवक्ता