15 October 2025

15 साल से पुरानी सभी गाड़ियों होगी स्क्रैप, धामी सरकार ने दी मंजूरी

0
IMG_20231031_194046.jpg

देशभर में पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या बनता जा रही है। जिसको देखते हुए भारत सरकार ने वाहनों के स्क्रैप को लेकर पॉलिसी भी तैयार की है। इसके तहत सरकारी विभागों में लगी 15 साल से पुरानी सभी गाड़ियों को स्क्रैप किए जाने का निर्णय लिया गया है। इसे उत्तराखंड में लागू करने के लिए धामी मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। राज्य के सभी विभागों में मौजूद 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के स्क्रैप किए जाने पर भारत सरकार, 50 करोड़ रुपए विशेष केंद्रीय सहायता देगी।भारत सरकार की स्क्रैप पॉलिसी की तरह राज्य सरकार ने भी निजी वाहनों के स्क्रैप पर प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। इसके तहत निजी वाहनों के स्क्रैप पर नया वाहन खरीदने पर राज्य सरकार न सिर्फ टैक्स में छूट देगी, बल्कि पुरानी बकाया धनराशि को भी माफ करेगी। धामी मंत्रिमंडल की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार, जिन लोगों के निजी वाहन 15 साल पुराने हो गए हैं। ऐसे में अगर वो अपने वाहन को स्क्रैप कराते हैं और नया वाहन खरीदते हैं तो ऐसे निजी वाहन स्वामियों को नया वाहन खरीदने पर टैक्स में 25 फीसदी की छूट यानी अधिकतम 50 हजार रुपए दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीपीआरओ का आदेश रद्द, जांच के निर्देश

एस. एस. संधु, मुख्य सचिव, उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *