18 January 2026

KTM bike का शौक, और गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए चाहिए थे पैसे, युवक ने कर दिया एक बड़ा जुर्म

0
IMG-20250120-WA0000

 

थाना रानीपोखरी

 

दिनांक 18/01/2025 को थाना रानीपोखरी पर वादी गोपाल सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कमेडी कोतवाली बागेश्वर द्वारा एक प्रार्थना पत्र अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके हाथ से मोबाइल फ़ोन छीनने तथा मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर उनके खाते से 2 लाख 41 हजार 142 रुपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना रानीपोखरी पर दिया गया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 – 08/2025 धारा 304(2)/314 /317(2) BNS पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर थाना रानीपोखरी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया तथा प्राप्त हुलिए से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो घटना में विशाल नाम के युवक की संलिप्तता प्रकाश में आई। जिस पर दिनांक 18.01.2025 को रानीपोखरी पुलिस द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त विशाल पुत्र यशपाल को मुखबिर की सूचना पर नागाघेर रानीपोखरी से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में लूटा गया वादी का मोबाइल तथा उसके खाते से निकाले गए पैसों से खरीदी गई केटीएम बाइक बरामद हुई।

ये भी पढ़ें:   जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में रिकॉर्ड उपलब्धि

 

 

 

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि रानी पोखरी चौक के पास घूमते समय उसकी नजर एक युवक पर पड़ी थी, जो बाहर से आया प्रतीत हो रहा था। उक्त युवक का पीछा करते हुए वह एक रेस्टोरेंट में गया, जहां खाना खाने के बाद उक्त युवक द्वारा अपने मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया गया, इस दौरान अभियुक्त द्वारा उसके मोबाइल से यूपीआई का पिन देख लिया तथा रानी पोखरी चौक के पास उक्त युवक के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। अभियुक्त द्वारा युवक के मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए उसके खाते से लगभग 2 लाख 41 हज़ार की धनराशि निकल ली। उक्त पैसों में से कुछ पैसे अभियुक्त द्वारा अपने घर की मरम्मत में खर्च कर दिए तथा बाकी पैसे को अपने महंगे शौकों को पूरा करने के लिए खर्च कर दिया। अभियुक्त द्वारा वादी के खाते से निकाली गई रकम से अपने लिए एक केटीएम बाइक और महंगे कपड़े खरीदे थे तथा बाकी पैसों को अपनी गर्लफ्रैंड को घुमाने तथा अपने नशे के शौक को पूरा करने में खर्च कर दिए। 

ये भी पढ़ें:   स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *