पौड़ी में राशन डीलर के पास घटिया राशन का वीडियो जमकर हो रहा वायरल, राशन इतना खराब की जानवर भी न खाएं
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
जनपद पौड़ी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में खराब राशन, राशन डीलर के यहां पर दिखाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह राशन आंगनबाड़ी केंद्र में वितरित की जानी थी। मगर उससे पहले ही खराब राशन का वीडियो सोशल मीडिया में फैल गया। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी के एस कोहली ने इसपर संज्ञान लेते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अधिकतर वीडियो एडिटिंग किए हुए होते है । उन्होंने बताया कि जिला खाद्य पूर्ति विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न ही वितरित किया जाता है। जिसमें राशन कार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से पोषक तत्वों की गुणवत्ता वाला फोर्टीफाइड खाद्यान्न शामिल होता है। उन्होंने बताया कि कभी गलती से कुछ खराब खाद्यान्न डीलर के पास पहुंचता भी है। तो उसे तुरंत रिप्लेस कर दिया जाता है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जनपद में सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को ऑनलाइन माध्यम से तोल के अनुरूप खाद्यान्न वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं उन्होंने बताया कि खाद्यान्न वितरण में ऑनलाइन प्रक्रिया होने के चलते विभाग की ओर से पूरी पारदर्शिता बरती जाती है। बताया कि कुछ राशन खराब मिलने की सूचना मिलते ही उसे रिप्लेस करवा दिया गया है।