टिहरी डैम के ऊपर से वाहनों का आवागमन रहेगा कुछ दिनों तक बंद
टिहरी डैम के ऊपर से वाहनों का आवागमन रहेगा 7 दिनों तक बंद,आपको बता दे कि टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है जिसमे टिहरी बांध परियोजना के अधिशासी निदेशक एल पी जोशी ने लिखा है कि खांडखाला शिव मंदिर से होते हुए टिहरी डैम के ऊपर से टीपरी साइड सीआईएसएफ के गेट तक सड़क का डामरीकरण होना है जिसके चलते 7 दिन तक टिहरी डैम के ऊपर से आवागमन बन्द रहेगा,अब घनसाली श्रीनगर प्रतापनगर जाने वाले वाहन बी पुरम, जीरो पॉइंट पुल से होते हुए आ जा सकते है।