18 January 2026

त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान हरिद्वार में बंद होगा अवैध खनन

0
IMG_20240607_114409

 

 

उत्तराखंड में लोकसभा की पांचो सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है… वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी जीत हासिल की है.. और इस जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बड़ा बयान दिया है…उन्होंने कहा है कि हरिद्वार में बड़ी संख्या में अवैध खनन होता है और अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोगों ने मुझसे बहुत शिकायत की है…और ऐसे में मै अब हरिद्वार में अवैध खनन नहीं होने दूंगा… त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्थानीय लोगों ने मुझसे शिकायत की की कई ऐसे दबदबे वाले लोग हैं जो खनन करते हैं… और हम जब शिकायत करते हैं तो कुछ नहीं होता है… अब यह अवैध खनन बंद होना चाहिए… इससे स्थानीय लोगों को भी नुकसान होता है और सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है…

ये भी पढ़ें:   सरेराह गुंडई दिखाने वालो के सर से दून पुलिस ने उतारा गुंडई का भूत

वहीं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है…हरीश रावत ने कहा है कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह बड़ा बयान दिया है तो यह बहुत अच्छी बात है.. आगे हरीश रावत ने कहा कि आज जितना खनन हो रहा है वह सब भाजपा के लोग कर रहे हैं… ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक साहसपूर्ण बयान दिया है…

ये भी पढ़ें:   एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

 

त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार सांसद

 

हरिश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *