4 November 2025

उद्यान विभाग के अधिकारी को आया इतना गुस्सा की पत्रकार को पहले दी गाली फिर पटका फोन

0
Screenshot_2023-11-08-19-49-43-75_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

नैनीताल जिले के कोटाबाग से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जहां पर खंड उद्यान अधिकारी से सवाल पूछना पत्रकार के लिए इतना भारी पड़ गया कि पहले अधिकारी ने जी भर कर पत्रकार को गालियां दी उसके बाद उसका फोन पटक दिया और देख लेने की धमकी अलग से दे डाली।

ये भी पढ़ें:   राष्ट्रपति के अभिभाषण में निखरे महिला उत्थान के रंग

वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बीजू नयाल ने जब हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के खंड उद्यान अधिकारी श्यामलाल से सवाल किया तो अधिकारी भड़क गए और उन्होंने आव देखा न ताव और पत्रकार पर हाथ साफ कर दिया।

ये भी पढ़ें:   एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम, सीएम धामी ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *