14 October 2025

सरकार ने संख्याबल के आधार पर अनुपूरक बजट व अन्य विधेयकों को पारित कर, परंतु सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती थी- प्रीतम सिंह

0
IMG-20250821-WA0080

गैरसैंण में संचालित हुआ विधानसभा सत्र मात्र डेढ़ दिन में समाप्त हो गया, भले ही सरकार ने इस सत्र में 9 विधेयक पास करवा दिए साथ ही पांच हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पास करवा दिया, लेकिन जो सत्र इस बार गैरसैण में हुआ वो आजतक का सबसे कम समय का सत्र रहा। वहीं इस सत्र में विपक्ष में कानून व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया। सत्र खत्म होने के बाद आज सुबह कांग्रेस के विधायक भराड़ीसैंण में ही मौजूद रहे और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जमकर सरकार पर हमला बोला।

ये भी पढ़ें:   IAS और PCS अधिकारियों को हुए ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

प्रीतम सिंह ने कहा, 

गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आहूत मानसून सत्र के लिये कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में चार दिन का एजेंडा निर्धारित था, लेकिन सरकार की मंशा सत्र चलाने की नहीं थी। सरकार ने संख्याबल के आधार पर अनुपूरक बजट व अन्य विधेयकों को पारित कर अनिश्चितकाल के लिये सत्रावसान कर दिया जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस शासन काल में ही आईटी पार्क हुआ था “आवासीय क्षेत्र”सन 2012 में ही बिल्डर्स को किया था आवंटित

विपक्ष प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन व राहत बचाव कार्य में सरकार की घोर नाकामी, भ्रष्टाचार और रोजगार सुरक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा था, जिससे सरकार बचना चाहती थी। सरकार के पास विपक्ष के प्रश्नों का कोई जबाब नहीं था, जिससे बचने के लिये सदन को मात्र डेढ़ दिन की कार्यवाही के बाद मनमाने ढंग से स्थगित करने का कृत्य किया गया।

ये भी पढ़ें:   आपदा प्रभावित क्षेत्रों सरखेत और घंतूकासेरा का स्थलीय निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।

सरकार के इस कृत्य के विरोध में विपक्ष के विधायकगणों द्वारा कल रात्रि भराड़ीसैंण में ही रुकने का निर्णय लेते हुए आपदा में असमय काल कलवित हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *