19 April 2025

दून पुलिस के जवान को सेल्यूट, 80वीं बार किया शाहनवाज ने रक्तदान

0
IMG-20250415-WA0027

 

जब रक्तदान की बात होती है तो कई लोग ऐसे हैं जो घबरा जाते हैं। सोचते हैं कि न जाने रक्तदान करने से क्या होगा। कहीं हमारे शरीर को दुष्परिणाम का सामना तो नहीं करना पड़ेगा। और कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लगातार रक्तदान करते रहते हैं। और उत्तराखंड पुलिस के जवान शाहनवाज उन व्यक्तियों में आते हैं जिन्होंने रोजा तोड़कर रक्तदान कर रखा है। और एक दो बार नहीं वह 80 बार रक्तदान कर चुके हैं। और एक बार फिर से शाहनवाज ने रक्तदान किया है।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

शाहनवाज ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में उपचाराधीन कैंसर रोग से ग्रसित एक महिला को प्लेटलेट्स की आवश्यकता है, जिस पर SSP ऑफिस देहरादून में नियुक्त कॉ0 शाहनवाज द्वारा तत्काल कैलाश हॉस्पिटल जाकर स्वेच्छा से रक्त (प्लेटलेट्स) दान करते हुए उपचाराधीन महिला की सहायता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के मानवता के कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। जिसके बाद महिला के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का किया आभार प्रकट ।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड के मोटे अनाज के साथ-साथ कीवी और ड्रैगन फ्रूट को मिलेगा बड़ा मार्केट

किसी भी अपरिहार्य स्थिति अथवा संकट की घडी में सदैव आमजन की सेवा हेतु तत्पर रहने वाली उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक बार फ़िर सेवा तथा सुरक्षा के साथ-साथ अपने मानवता के कर्तव्यों को अंजाम देने की मिसाल पेश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed