18 January 2026

सांख्य योग फाऊंडेशन पहुंचेगा हर जरूरतमंद के पास 

0
IMG-20251112-WA0014

संख्या फाउंडेशन ने आगामी 2 महीने 2025 में अलग-अलगआयोजनों के माध्यम से हर जरूरतमंद के पास पहुंचने का तक प्रयास करेगा

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने बताया कि वह स्वयं और उनकी टीम देहरादून और समस्त उत्तराखंड में सामाजिक कार्यों में मदद करेगा विगत 20 साल से संस्था और संस्था की समस्त सदस्य लगातार सामाजिक कार्यों में पूर्ण रूप से लगे हैं जिसमें आर्थिक मदद निर्धन छात्रों की फीस निर्धन कन्या की शादी राहत कार्य आपदा रात कार्य मानसिक स्वास्थ्य के लिए फ्री कैंप ब्लड डोनेशन कैंप करता रहा है

ये भी पढ़ें:   गुण्डा अधिनियम के तहत 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया ढोल-नगाड़े बजाकर तड़ीपार

लखनऊ उत्तर प्रदेश की एक संस्था टीम लखनऊ के अध्यक्ष  मुर्तजा अली वी इरफान जी की मदद से आगामी 2 महीने में संस्था बहुत उद्देश्य सामाजिक कार्यों में हर संभव मदद करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *