14 January 2025

सेवानिवृत्त राज्य आदोलनकारी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक सगठन ने सीएम धामी से की मुलाकात

0
IMG-20250114-WA0001

आज मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री आवास पर सेवानिवृत्त राज्य आदोलनकारी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक सगठन ने मुलाकात की.. मुलाकात कर उन्हे राज्य आदोलन 1994 मे सम्मलित सभी राज्य कर्मचारियो को राज्य आदोलनकारी घोषित किये जाने, राज्य आदोलनकारियो की भाति सुविधाए दिये जाने, उत्तराखंड मे सशक्त भू कानून लागू किये जाने , स्थाई प्रमाण के स्थान पर मूल निवास प्रमाणपत्र को बैधता दिये जाने , राज्य मे तृतीय एव चतुर्थ श्रेणी के आऊट सोर्सिंग व नियमित पदो पर जनपद स्तर पर सेवायोजन के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षतता मे एक समिति गठित कर भर्ति की कार्रवाई की जाय , मडल मुख्यालय पौडी मे पूर्णकालिक आयुक्त की तैनाती कर इसे अधिकार सम्पन्न बनाते हुये सभी विभागीय मडलीय कार्यलयो को मडल मुख्यालय से संचालित करने के निर्देश जारी किये जाय , राज्य के पेशनरो से राज्य स्वास्थ्य योजनानतर्गत नियमित ग्रेड वेतन के कटौती 50% तक की जाय , गोल्डन कार्ड धारक को ओ.पी .डी,. जाच व दवाईया निशुल्क की जाय । पेशनरो को योजना मे जुडने के लिए एक अवसर ओर प्रदान किया जाय । माननीय मुख्य मंत्री जी ने सभी समस्याओ पर अपनी सहमति दी तथा अपने निजी सचिव से संगठन के मागपत्र की अलग से पत्रावली बना कर बिन्दुवार आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । बैठक मे पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक सगठन के पूर्व प्रातीय अध्यक्ष व सगठन के सयोजक श्री प्रताप सिह पवार जी द्वारा आयुर्वैदिक कालेज ॠषुकुल व अन्य,कालेज मे विगत चार माह से वेतन न मिलने का प्रकरण रखा जिस पर उन्होने सचिव वित्त से टेलीफोन पर बात कर तत्काल वेतन बजट देने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पवार जी ने शिक्षा विभाग मे वर्षो से कार्यरत,अतिथि शिक्षको के नियमितीकरण की माग भी मम रखी जिस पर उन्होने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया । लोक निर्माण विभाग मे मिनिस्टरियल सवर्ग की पदोन्नतिया न होने पर उन्होने मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये । बैठक मे सयोजक सचिव नवीन नैथानी ने पौडी चिकित्सलय की बदहाली की ओर माननीय मुख्य मंत्री को अवगत कराया उन्होने कहा विगत दिनो सडक दुर्घटना मे घायल को पौडी राजकीय चिकित्सालय मे संसाधनो के अभाव के कारण कोई उपचार नही किया जिसके कारण घायलो को पौडी से चालीस कि मी दूर मेडिकल कालेज ले कोट श्रीनगर ले जाना पडा जो अत्यंत ही दुख का विषय है । इस पर उन्होने कहा कि पौडी चिकित्सालय की स्थिति के बारे मे वे गभीर है ,उन्होने कहा का उन्हे बताया गया कि चिकित्सालय मे बिजली न होने के कारण कठनाई आई । उन्होने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री धनसिह रावत को पौडी जाकर स्थिति का अवलोकन कर उन्हे रिपोर्ट देने को कहा है । प्रतिनिधिमंडल मे प्रताप सिंह पवार, सुनील कोठारी, भगवान सिह रावत दिनेश नेगी व धनराज नवीन नेथानी आदि सम्मलित थे

ये भी पढ़ें:   जनपद पौड़ी, श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहलचौरी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल, 04 सवारों की मौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *