बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात, रखी कई मांगे

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बेरोजगार संघ की ओर से कई बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री से ठोस पहल किए जाने की मांग की। आपको बता दें कि यूके ट्रिपल एससी की स्नातक स्तर परीक्षा के पेपर लीक का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। आयोग के अध्यक्ष और सभी कर्मचारियों की जांच और पेपर दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर बेरोजगार संघ के युवा देहरादून के परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे हैं। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष का कहना है कि उनका धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मुख्यमंत्री उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले लेते हैं। हालांकि राम कंडवाल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बेरोजगार संघ की मांगों पर निर्णय ले लिया जाएगा।
राम कंडवाल, अध्यक्ष बेरोजगार संघ