राहुल गांधी के केदारनाथ दौरा, और शुरू हो गई प्रदेश में राजनीति
राहुल गांधी अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को उत्तराखंड पहुंचे, राहुल गाँधी की इस दौरे को निजी रखा गया है। राहुल गाँधी दिल्ली से जॉलीग्रांट पहुंचे और वो सीधे केदारनाथ के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने केदारनाथ में बाबा केदार की पूजा आराधना की। वहीं अब राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सियासत भी शुरु हो गई है। भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज कसा और कहा कि यह 100 करोड़ सनातनियों की जीत है। सनातनियों के जागने से गांधी परिवार को मंदिर-मंदिर अब भटकना पड़ रहा है वही कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा की भाजपा ने तुच्छ और छोटी मानसिकता का परिचय दिया है। भाजपा हर एक विषय को धर्म से जोड़कर पेश करती है और वह हमेशा धर्म की राजनीति करती है। लेकिन देश की जनता सब जान चुकी है. वहीं भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने राहुल गांधी की यात्रा पर को कहा की कांग्रेस के युवराज आज मंदिर मंदिर जा रहे है उससे लगता है की उनके अंदर सनातन मो भावना जागृत हुई है।
भाजपा ने राहुल गांधी के दौरे को पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी पेश किया है। बीजेपी का कहना है की पीएम मोदी समेत भाजपा के तमाम धुरंधर जहां चुनावी रण में विरोधियों पर हमला कर रहे हैं.. ऐसे समय में राहुल का धार्मिक यात्रा पर निकलना चर्चा का विषय बना हुआ है। अब वहीं राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा को लेकर कैबिनेट मंत्रियों के बयान भी आने लगे है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की वो सिर्फ चुनाव के समय जनेऊ धारण करते है और चुनाव के बाद सब भूल जाते है। तो कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने राहुल गांधी को लेकर कहा की, ज़ब चुनाव होता है तो उन्हें भगवान याद आता है उन्हें चुनाव के समय ही गरीब और ट्रक ड्राइवर याद आता है। साथ ही कहा भगवान उनकी बुद्धि को ठीक करे और 12 महीने भगवान का नाम लें।