14 October 2025

उत्तराखंड में RTI के दायरे में होंगी बेशकीमती वक्फ संपत्तियां, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने किया स्वागत

0
IMG_20231026_141733.jpg

प्रदेश में अरबों रुपये की वक्फ संपत्तियों की स्थिति क्या है, और उनके कार्यों की प्रक्रिया किस तरह संचालित की जा रही है, अब इसकी जानकारी सार्वजनिक हो पाएगी। आपको बतादे उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध पिरान कलियर शरीफ दरगाह के साथ ही प्रदेश की अरबों रुपये की 2000 से अधिक वक्फ संपत्तियों के बारे में भी सूचना देनी होगी। ये सभी संपत्तियां सूचना के अधिकार अधिनियम के दायरे में होंगी।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस शासन काल में ही आईटी पार्क हुआ था “आवासीय क्षेत्र”सन 2012 में ही बिल्डर्स को किया था आवंटित

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने इस मामले में आदेश पारित कर अपील का निपटारा भी कर दिया। उन्होंने वक्फ बोर्ड व वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में छह महीने के भीतर आरटीआई एक्ट के तहत मैनुअल तैयार करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नियंत्रण में होने के बावजूद कलियर शरीफ दरगाह व वक्फ संपत्तियों को सूचना के अधिकार से बाहर रखा गया था।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट

जिसका वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने स्वागत किया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस की सरकार है ऐसे में वक्फ बोर्ड में भी पारदर्शिता होनी चाहिए । सूचना के अधिकार का दायरा बढ़ने से लोगों के अधिकारों में बढ़ोतरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *