20 October 2025

38वें नेशनल गेम से पहले IAS अधिकारी प्रशांत आर्य बने युवा कल्याण एवं खेल विभाग के निदेशक

0
sonj-709x1024

उत्तराखंड में कुछ महीनो बाद ही नेशनल गेम होने जा रहे हैं वहीं नेशनल गेम से पहले आईएएस अधिकारी प्रशांत आर्य को युवा कल्याण एवं खेल विभाग का निदेशक बना दिया गया है.. प्रशांत आर्य अपने कामकाज को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते है… वहीं उनकी एक ईमानदार छवि है साथ ही बिना किसी ढील रवैया के हर काम को पूरा करते हैं.. इसी वजह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने उन्हें अब यह बड़ी जिम्मेदारी दी है…

ये भी पढ़ें:   पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी हुई हादसे का शिकार, उन्होंने कहा मै सुरक्षित हूं

CM पुष्कर सिंह धामी के विश्वासपात्र और पसंदीदा IAS अफसरों में शुमार प्रशांत आर्य को इस बड़ी जिम्मेदारी को दिया गया है… जबकि कुछ महीने बाद ही उत्तराखंड में नेशनल गेम होने जा रहे हैं जिनमें देशभर से खिलाड़ी पार्टिसिपेशन करेंगे… वहीं अब इस अधिकारी प्रशांत आर्य के सामने एक बड़ा चलेंज होगा कि वो किस तरह से बिना किसी रुकावट के नेशनल गेम को संपन्न कर सके…

ये भी पढ़ें:   स्थानीय निकायों और राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *