विकासशील समिति द्वारा मनाया गया, कारगिल शहीदों के नाम एक पेड़ “एक पेड़ मां के नाम”
कारगिल शहीदों के नाम एक पेड़* *एक पेड़ मां के नाम*
उतराखंड के एक माह तक चलने वाले लोक पर्व हरेला को मनाने के क्रम में आज संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद के तत्वावधान में आज कारगिल विजय दिवस पर अमर वीर शहीदों को याद करते हुए विकासशील समिति द्वारा वार्ड नंबर 56, गोल चक्र, नेहरू कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने कहा की कारगिल विजय दिवस भारत पाकिस्तान की सैन्य जंग को इतिहास में विजय के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है, और हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारत वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को याद करता है, जिन्होंने देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विकासशील समिति की अध्यक्ष कमलेश रमन,मंडल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी, महामंत्री विमल उनियाल, बूथ अध्यक्ष आशा भारद्वाज, रजनी बिष्ट, कुलदीप काला,आर. पी रतूडी़ , बलराज नेगी, सुनीता टम्टा, अमित भंडारी,उपस्थित रहे।