30 August 2025

टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक सभागार में किया गया DDU-GKY की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
IMG-20230816-WA0023.jpg

टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक सभागार में DDU-GKY एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश गरीब ग्रामीण युवाओं का कौशल विकास करना और उन्हें न्यूनतम मजदूरी या इससे अधिक नियमित मासिक मजदूरी वाले रोजगार दिलाना है। जिस हेतु राज्य एवम जिले स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र संचालित है। जिसके संबंध मे विस्तृत जानकारी जिला परियोजना अधिकारी DDU-GKY हिमानी कंडारी , PIA देव ऋषि से सुरेश कुरियाल जी द्वारा जानकारी दी। साथ ही कार्यशाला ग्रामीण व्यवसाय इंक्युबेटर, टीम, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड से दिग्विजय सिंह, इंक्यूबेसन मैनेजर, भूपेंद्र बडोनी, उद्यमिता विशेषज्ञ द्वारा ग्राम्य स्तर पर महिलाओं एवम व्यवसाइयों मे स्वरोजगार एवम उद्यमिता को और आगे बड़ाने के लिए परामर्श एवम दिशा निर्देश दिये गए। कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी विकासनंद किशोर नौटियाल, ब्लॉक मिशन मैनेजर चंद्रमणि उनियाल, ग्राम विकास अधिकारी बीरू शाह, भगवान सिंह राणा, विनोद भट्ट, रिशिपाल लिंगवाल एरिया कोऑर्डिनेटर एनआरएलएम प्रतिभा काला, कुसुम भट्ट, कुलदीप, विकास बहुगुणा आदि योजना के कर्मचारी अधिकारियों सहित विभिन्न ग्राम पंचायत से ग्राम प्रधान,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की उपस्तिथि रही।

ये भी पढ़ें:   उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्तर का फ़िल्म महोत्सव आयोजित करने पर कार्य करें: मुख्य सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *