एक तरफ उत्तराखंड बंद का आह्वान, दूसरी तरफ विधायकों ने की CM धामी से मुलाकात
प्रदेश में ये देखा जा रहा है कि कुछ लोग समय-समय पर सरकार अस्थिर होने जा रही है ये खबरें फैलाने में लगे रहते हैं…और इसको लेकर खबरें भी चलने लग जाती है…कहा ये तक जाता है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है… वहीं अकसर देखने के लिए मिल रहा है कि अब कुछ लोगों को इसकी आदत पड़ गई है… वहीं दूसरी तरफ आज प्रदेशभर में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर कई दलों ने बंद का आह्वान भी कर रखा है, लेकिन बंद का असर पूरे परेश में देखने के लिए नहीं मिल रहा है… जबकि सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को स्वीकार भी कर दिया है…
वहीं इन खबरों के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक खजान दास, किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर, आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला, शक्तिलाल शाह ने मुलाकात कर अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
