समस्या के निराकरण के लिए रखे जा रहे तहसील दिवस से अब जनता का उठ रहा है भरोसा।
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट
पौड़ी में जनता की समस्या के निराकरण के लिए रखे जाने वाले तहसील दिवस से अब जनता का भरोसा उठने लगा है यही वजह है की तहसील दिवस के मौके पर शिकायतकर्ताओं की संख्या में अब लगातार कमी आ रही है दरअसल पौड़ी तहसील में आज जनता की शिकायतों को सुनने के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया गया लेकिन यहां शिकायतकर्ताओ की संख्या में कमी आना अधिकारियो की समस्याओं को निस्तारित करने में बरती जा सुस्ती का प्रमाण शिकायतकर्ता स्वयं देने लगे जो अपनी शिकायतों को लेकर तहसील दिवस पर पहुंचे भी उन्होंने भी माना की पूर्व में जिन समस्याओ से उन्होंने अधिकारियो को अवगत कराया था उनका निस्तारण 6 माह गुजरने के बाद भी नहीं हो पाया यही वजह है की जनता के बेरुखी अब तहसील दिवस पर नजर आ रही है जहां खानापूर्ति के लिए अधिकारी तो पहुंच रहे हैं लेकिन शिकायतकर्ता नही हालांकि उप जिलाधिकारी पौड़ी ने बताया कि जनता की कई समस्याएं शासन स्तर की हैं जिनके निस्तारण में लंबा समय लगता है।