18 January 2026

एनसीपी युवा के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड समन्वयक सौरभ आहूजा ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष से भेंट

0
IMG-20251212-WA0042

देहरादून/नई दिल्ली।

 

एनसीपी युवा के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड समन्वयक सौरभ आहूजा ने आज नई दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक गतिविधियों, युवा शक्ति को सशक्त बनाने तथा आगामी योजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

ये भी पढ़ें:   एमडीडीए की बड़ी कार्रवाई : 40 बीघा अवैध प्लॉटिंग पर चला ध्वस्तीकरण का बुलडोज़र

बैठक में सौरभ आहूजा ने उत्तराखंड में चल रहे संगठन विस्तार कार्यों की जानकारी साझा की तथा युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने संगठन को अधिक प्रभावी व मजबूत बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए और युवाओं की भूमिका की सराहना की।

ये भी पढ़ें:   स्टार्टअप इंडिया रैंकिंग में उत्तराखण्ड को मिला ‘लीडर’ दर्जा

 

भेंट के अंत में, दोनों नेताओं ने संगठनात्मक मजबूती और जनसेवा को सर्वोपरि रखने का संकल्प दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *