सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता बढ़ाने को समिति की बैठक, कई अहम निर्णय पारित
स्थानीय क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर ठोस पहल करते हुए समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तार से विचार–विमर्श किया गया और कई प्रमुख निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। बैठक की शुरुआत प्रेस एवं अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ हुई, जिसमें सदस्यों ने आगामी कार्ययोजना के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने पर जोर दिया।
सर्वसम्मति से श्री दिनेशा सिंह रावत को आगामी कार्यक्रमों का समन्वयक नियुक्त किया गया, ताकि क्षेत्रीय गतिविधियों को अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। इसके साथ ही युवाओं को प्रोत्साहित करने और स्थानीय प्रतिभा को मंच देने हेतु नियमित सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।
समिति ने विभिन्न आयोजनों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए एक स्थायी स्वागत मंच गठित करने की भी घोषणा की। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने स्थानीय स्तर पर समाज को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने पर सहमति जताई।
बैठक में कहा गया कि समाज की उपस्थिति, सहभागिता और संगठन की एकजुटता से क्षेत्र में बेहतर समन्वय और सामाजिक भावना को नई दिशा मिलेगी।
बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य:
वैभव खंडूड़ी, सुषांत गैरोला, विनम्र कोठियाल, अनिरुद्ध सिंह सजवान, शौर्य गैरोला, प्रशांत नौटियाल, विजय उर्फ़ शुभम, सत्येंद्र सजवान, विनोद बिजल्वाण, राहुल सजवान, सुधीर बिजल्वाण, दीपक चंद्र बिजल्वाण, बुद्धि सिंह रावत, कुमार सिंह गुसाईं, पंकज गैरोला, प्यारे लाल बिजल्वाण, अखिलेश सी. बिजल्वाण, हरीश चंद्र बिजल्वाण, बी.के. बिजल्वाण, कैलाश चंद्र नौटियाल, सुनील नौटियाल, प्रीति नौटियाल, श्रीमती मुम्मी नौटियाल, बी.एम. गैरोला, जे.पी. गैरोला, कुदनलाल विजल्वाण, सुरेंद्र दत्त विजल्वाण, बीरेंद्र दत्त बिजल्वाण, शेखर दत्त विजल्वाण, दिनेश सहोड़ी (थैला), महेश चंद्र विजल्वाण, सारिता ममगाईं, कुलदीप गैरोला, मनोज गैरोला, विजय सिंह चौहान, मोहित प्रसाद गैरोला, दिनेश बिजल्वाण सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और आगामी आयोजनों को समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने पर सभी ने सहमति जताई।
