बीजेपी विधायक के भाई के पास से मिले जिंदा कारतूस, विधायक ने कहा भाई साथ नही रहता
रानीखेत से बीजेपी के विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल को भारत नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने 40 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया । भारत नेपाल बॉर्डर पर बनबसा में रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के छोटे भाई सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर को अवैध कारतूस के साथ एसएसबी ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद बनबसा पुलिस के हवाले कर दिया है। सतीश नैनवाल और उनके ड्राइवर से एसएसबी ने 7.65 एमएम के अवैध चालीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बीजेपी विधायक का कहना है की मेरे भाई ने गलती से अपने पास कारतूस रख दिए थे। उसका कोई गलत मकसद नही था। वैसे भी मेरे भाई साथ नही रहते हैं।
वहीं अब ये मामला उत्तराखंड में विपक्ष ने उठा लिया लिया। जहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है की इसकी जांच होनी चाहिए। तो दूसरी तरफ हरीश रावत का कहना है की यह बड़ी मामला है। ये भारत की आंतरिक सुरक्षा का मामला है। इसको बहुत ज्यादा गंभीरता से लेना चाहिए।