17 January 2026

तेज़ रफ्तार डंपर का कहर: छुट्टी पर आए आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार को रौंदा

0
IMG-20260117-WA0005

सितारगंज नगर के खटीमा रोड पर ग्राम बघोंरा के पास देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया, जब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और बेकाबू डंपर ने बाइक सवार आईटीबीपी जवान त्रिलोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश, निवासी कैलाशपुरी सितारगंज, को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में जवान के साथ बाइक पर बैठे उनके पिता ओमप्रकाश भी गंभीर रूप से घायल हो गए; लेह-लद्दाख में देश सेवा में तैनात जवान त्रिलोक कुमार छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे और किसी निजी कार्य से पिता के साथ बाइक से निकले थे, तभी यह भीषण दुर्घटना हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पिता भी बुरी तरह चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने जवान त्रिलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता की हालत नाजुक होने पर उन्हें उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। जवान की शहादत की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली, पूरे सितारगंज में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और खटीमा मार्ग पर लगातार हो रहे हादसों,भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह संचालन पर गहरा आक्रोश जताते हुए प्रशासन से डंपर चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई तथा सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की जा रही है। तो वही सीएचसी मैं डॉक्टर रोहन ने बताया कि शाम के समय लगभग 7 बजे त्रिलोक सिंह व उनके पिताजी को अस्पताल लाया गया था त्रिलोक सिंह मृत अवस्था में थे व उनके पिताजी को गंभीर चोटें लगी थी जिसकी वजह से उनको उचित उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया

ये भी पढ़ें:   जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम में रिकॉर्ड उपलब्धि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *