New Year में मसूरी जाने का है प्लान, तो जान ले कैसा रहेगा ट्रैफिक प्लान
क्रिसमस और नए साल पर मसूरी-देहरादून में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 20-21 दिसंबर से नया प्लान लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत भीड़ बढ़ने पर मसूरी में कुठाल गेट से शटल सेवा शुरू की जाएगी और पर्यटक वाहनों को शहर के भीतर आने से रोका जाएगा
क्रिसमस, नए साल पर मसूरी और देहरादून में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है। मसूरी जाने वाले पर्यटक वाहनों को शहर के भीतर नहीं आने दिया जाएगा। वहीं मसूरी में वाहनों की भीड़ होने शटल सेवा शुरू की जाएगी।
मसूरी में 20 दिसंबर के वीकएंड से विंटर लाइन कार्निवाल, क्रिसमस, नए साल के जश्न के चलते भीड़ रहेगी। इसलिए मसूरी के लिए चार अलग-अलग प्लान बनाए गए हैं। मसूरी में पार्किंग फुल होने पर पर्यटकों को कुठाल गेट से शटल सेवा से मसूरी भेजा जाएगा। सामान्य स्थिति में पर्यटक वाहन जाएंगे। मसूरी की 70 प्रतिशत पार्किंग भरने पर प्लान-बी लागू होगा। जिसके तहत पर्यटकों के वाहन किंग क्रेग पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। वहां से शटल सेवा से उन्हें आगे भेजा जाएगा। किंग क्रेग पार्किंग फुल होने पर प्लान-सी के तहत गज्जी बैंड पर पार्किंग कराई जाएगी। यहां से शटल सेवा चलेगी। यदि गज्जी बैंड भी भर जाता है, तो प्लान-डी लागू होगा। मसूरी शहर के भीतर कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। देहरादून शहर में राजपुर रोड आदि इलाकों में भीड़ होने पर कैनाल रोड पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा।
लोकजीत सिंह,. SP , ट्रैफिक
