7 December 2025

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हरीश रावत कर रहे हैं तैयारी! इस गाने के बोल तो यही इशारे कर रहे हैं हैं

0
Screenshot_2025-12-07-17-18-39-88_a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे यह भले अभी स्पष्ट किसी को नहीं पता, लेकिन इतना जरूर है कि हरीश रावत के समर्थक यह जरूर चाहते हैं कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधि के तौर पर मैदान पर उतरें।

और समर्थकों की इसी मांग के बीच में हरीश रावत के एक समर्थक ने एक गाना भी बना दिया है, गाने के बोल से स्पष्ट होता है कि वह चाहते हैं कि हरीश रावत मैदान में उतरें और जिस तरह से हरीश रावत के ऑफिसियल पेज पर इस गाने का टीजर रिलीज हुआ है उसे यह भी स्पष्ट होता है कि हरीश रावत भी कुछ इसी तरह से मूड बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:   अब हर माह 05 तारीख को समय पर मिलेगी पेंशन—पहले तीन माह तक लगता था समय- सीएम धामी

 

गाने के बोल हैं हरदा-हरदा है रे सारा पहाड़ा, कांग्रेस का लाला हरदा दुबारा

वहीं जब हरीश रावत की बात करते हैं तो हरीश रावत वैसे तो हर समय एक्टिव मोड में रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनो से हरीश रावत के कार्यक्रम और हरीश रावत की भाग दौड़ और भी ज्यादा हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:   धामी सरकार की बड़ी पहल, खाद्य तेल के ‘री-यूज़’ पर कड़ी निगरानी, स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार के नेतृत्व में RUCO मिशन नई ऊंचाई पर

लगातार हरीश रावत प्रदेश भर में घूम रहे हैं और आम जनता के बीच में पहुंच रहे हैं। पूर्व में जब विधानसभा के चुनाव प्रदेश में हुए थे उस वक्त भी हरीश रावत इतने ही एक्टिव मोड में थे। टिकट बंटवारे में भी हरीश रावत ने पूरा योगदान दिया था, और आखिर में खुद भी एक सीट से चुनाव लड़े थे भले ही उस चुनाव में हरीश रावत को हार का सामना करना पड़ा। बावजूद उसके हरीश रावत ने अपनी सक्रियता नहीं छोड़ी और वह लगातार आम जनता के बीच में बने रहें।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी ने किया 108 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।

वहीं जिस तरह से इस वक्त भी हरीश रावत प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, आम जनता के बीच में मौजूद हैं, इससे साफ नजर आता है कि हरीश रावत आगामी विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधि के तौर पर उतर सकते हैं। अब वह कहां से चुनाव लड़ेंगे और लड़ेंगे भी या नहीं यह खुद हरीश रावत और उनके करीबी ही बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *