धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, विभिन्न विषयों पर लगी कैबिनेट की मुहर
धामी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म,कैबिनेट बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
सिलिकरा टनल को लेकर हुई चर्चा कैबिनेट में पीएम मोदी और केंद्र को धन्यवाद दिया गया
3 राज्यों मे बीजेपी की सरकार बनी उसपर बधाई दी गई
पूर्व मे छूटे अभ्यार्थियों कोपरिवहन विभाग मे ऑनलाइन माध्यम से होता हैं कार्यों के लिए 100 रूपए का यूजर चार्ज लिया जाएगा
Gb pant गढ़वाल हिमालय पर्यावरण अध्ययन संस्थान को चौरास मे जमीन निशुल्क देने पर फैसला
पर्वतीय इलाकों मे हेली पेड निजी जमीनों मे कैसे बनाए जाए इसको लेकर नीति बनाई गई, लीज पर दें सकते हैं या फिर खुद बना सकते हैं सब्सिडी मिलेगी 50 प्रतिशत
न्यायाधीश सेवा मे हुआ फेरबदल,उत्तराखंड उच्चतर न्यायायिक सेवा नियमवली मे भी बदलाव
2035 बसावटो मे मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क बनाई जाएगी आज योजना शुरू हुई 559 उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का फैसला लिया गया 240 करोड़ का होगा व्यय
वित्त विभाग का प्रस्तव अब जमीन रजिस्ट्री के लिए वर्चुअल रजिस्ट्रेशन कभी अनुमोदन दिया गया व्यक्तिगत रूप से वहां पर प्रस्तुत होने की जरूरत नहीं होगी
राजकीय मेडिकल कालेज हरिद्वार मे मेडिकल कालेज बनाने को पद की स्वीकृत किए गए साढ़े 900 पद स्वीकृत पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज मे भी इतनी ही व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा विभाग मे जहाँ पद खाली हैं वहाँ पर अस्थाई टीचर सरकार रखेगी लगभग 1500 से 2000 लोगो को नियुक्ति