11 January 2026

लगातार चल रहा धाकड़ धामी का बुल्डोजर,10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

0
IMG-20251001-WA0046

देहरादून।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान अनवरत जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने जिम्मेदार अफसरों से कहा है कि एक-एक इंच सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त किया जाएगा। धार्मिक प्रतीकों की आड़ में सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई का विभिन्न वर्गों ने स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें:   सीएम धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई "शपथ"

 

प्रदेश में पहली बार सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत अब तक 10 हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। इसी प्रकार धार्मिक प्रतीकों की आड़ में अवैध तरीके से बनाए गए करीब 600 ढांचों को भी हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   चौड़ी राय के युवक मंगल दल ने रचा प्रदेश स्तर पर कीर्तिमान राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड में 7,485 ग्राम पंचायतों के बीच तृतीय स्थान

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रुख को देखते हुए सरकारी मशीनरी भी इस दिशा में खास सतर्क हो गई है। प्रदेश भर में अतिक्रमण हटाओ अभियान अब जोर पकड़ रहा है। अभी दो दिन पूर्व ही राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन और मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने घंटाघर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की ओर से पूर्व में इस संबंध में नोटिस जारी कर मजार के प्रबंधकों को सात दिन की मोहलत दी गई थी, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया, जिससे प्रशासन को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करनी पड़ी। इससे पूर्व हरिद्वार में भी इस प्रकार की कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed