15 October 2025

देहरादून में बहुत तेजी से हो रही है डेमोग्राफी चेंज,सामने आए 28 गांव के आंकड़े आपको परेशान कर देंगे

0
IMG-20251015-WA0038

उत्तराखंड में एक बार फिर से डेमोग्राफिक चेंज बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं और प्रशासन ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पूरी रिपोर्ट 

उत्तराखंड में लगातार जनसांख्यिकी बदलाव की बातें सामने आ रही हैं… वहीं अब देहरादून से ऐसे ही चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं… यहां के 28 गांव में अब मुस्लिम आबादी ज्यादा हो गई है… जबकि वहां हिंदू आबादी बहुसंख्यक हुआ करती थी… कई क्षेत्रों में तेजी से मुस्लिम आबादी बढ़ी है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण देहरादून राजधानी का वो क्षेत्र है, जो उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगता है… विकासनगर जिसे पछुवा दून कहा जाता है… शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस क्षेत्र में करीब 28 गांव ऐसे है, जहां पर मुस्लिम आबादी बढ़ गई है और हिंदुओं की आबादी कम हो गई है…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राजधानी के अंदर डेमोग्राफिक चेंज के मामले सामने आए हैं… कई ऐसी शिकायतें मिली है जिसके आधार पर फर्जी तरीके से राशन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए गए हैं… प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं…

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीपीआरओ का आदेश रद्द, जांच के निर्देश

 

उत्तराखंड के कई क्षेत्रों से लगातार जनसंख्या असंतुलन की खबरें सामने आने के बाद जब इस मामले में जांच की गई और परिवार रजिस्टरों पर नजर डाली गई तो चौंकाने वाले खुलासे हुए…. फैमिली रजिस्टर में की गई गड़बड़ी जांच में पाया गया कि मुस्लिम ग्राम प्रधानों ने अपनी कुर्सी को कायम रखने के लिए ग्राम सभा के अधिकारियों की मिलीभगत से अपने रिश्तेदारों के नाम यहां के परिवार रजिस्टरों में एक षड़यंत्र के तहत दर्ज करवा लिए थे. यानी फैमिली रजिस्टर में शादी होने के बाद अभी भी परिवार वालों के नाम दर्ज हैं… जबकि उत्तराखंड से बाहर लड़की की शादी होने के बाद उसका नाम परिवार रजिस्टर से काटा जाना चाहिए था, लेकिन उन लड़कियों का नाम नहीं काटा गया बल्कि दामाद और उसके बच्चों के नाम भी रजिस्टर में दर्ज करवा दिए गए…

 

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते का कहना है कि कई जगह से इस तरह की शिकायतें मिली हैं… प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं…प्रदेश के सभी हिस्सों में यह देखा जा रहा है कि किन इलाकों में डेमोग्राफिक चेंज हुआ है…विशेष समुदाय की आबादी कुछ इलाकों में बहुत तेजी के साथ बड़ी है…

 

ये भी पढ़ें:   वायरल पत्र का सीएम धामी ने लिया संज्ञान : दिए जांच के निर्देश

28 क्षेत्र जहां डेमोग्राफिक चेंज के मामले सामने आ रहे हैं 

 

गांव – हिन्दू आबादी – मुस्लिम आबादी

 

ढकरानी -40% हिंदू – 60% मुस्लिम

2011 में – 60% हिंदू -40% मुस्लिम 

 

ढलीपुर -50% हिंदू -50% मुस्लिम 

2011 -75% हिंदू – 25% मुस्लिम 

 

कुंजा- 50% हिंदू- 50% मुस्लिम 

2011- 65% हिंदू -35% मुस्लिम 

 

कुंजाग्रांट-23% हिंदू -77% मुस्लिम 

2011 – 30% हिंदू – 70% मुस्लिम 

 

कुल्हाल – 15% हिंदू – 85% मुस्लिम 

2011 – 20% हिंदू – 80% मुस्लिम 

 

धर्मावाला -50% हिंदू – 50% मुस्लिम 

 2011 -70% हिंदू – 30% मुस्लिम 

 

तिमली -5% हिंदू – 95% मुस्लिम 

2011- 25% हिंदू -75% मुस्लिम

 

बैरागी वाला-50% मुस्लिम -50% हिंदू 

2011 -60% हिंदू – 40% मुस्लिम

 

जमनीपुर-70% हिंदू -30% मुस्लिम 

2011 – 80% हिंदू – 20% मुस्लिम

 

केदारावाला -30% हिंदू – 70% मुस्लिम 

2011 – 55% हिंदू – 45% मुस्लिम

 

बुलाकी वाला- 75% हिंदू – 25% मुस्लिम 

2011- 88% हिंदू – 11% मुस्लिम

 

मेहूवाला खालसा-55% हिंदू – 45% मुस्लिम 

2011 -75% हिंदू – 25 प्रतिशत मुस्लिम

 

जीवनगढ़ -50% हिंदू – 50% मुस्लिम 

2011 में – 65% हिंदू – 35% मुस्लिम

 

नवाबगढ़ -44% हिंदू – 56% मुस्लिम 

2011 में – 60% हिंदू – 40% मुस्लिम

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर डीपीआरओ का आदेश रद्द, जांच के निर्देश

 

जसोवाला – 55% हिंदू -45% मुस्लिम 

2011 -65% हिंदू -35% मुस्लिम

 

माजरी -30% हिंदू -70% मुस्लिम 

2011में – 65% हिंदू – 35% मुस्लिम

 

आम वाला(पौंधा)- 40% हिंदू- 60% मुस्लिम

 2011 में – 45% हिंदू – 55% मुस्लिम

 

जाटों वाला -20% हिंदू – 80% मुस्लिम 

2011 में – 60% हिंदू – 40% मुस्लिम

 

जाटों वाला -20% हिंदू – 80% मुस्लिम 

2011 में – 60% हिंदू – 40% मुस्लिम

 

सभावाला-55% हिंदू -45% मुस्लिम 

2011 -75 % हिंदू – 25% मुस्लिम

 

कल्याणपुर/ हसनपुर- 15% हिंदू – 85% मुस्लिम 

2011 – 55% हिंदू – 45% मुस्लिम

 

शेरपुर- 70% हिंदू -30% मुस्लिम 

2011 -75 % हिंदू – 25% मुस्लिम 

 

सिंघनीवाला/शीशम बाड़ा- 50% हिंदू -50% मुस्लिम

 2011 -55% हिंदू – 45% मुस्लिम

 

कुशालपुर – 4% तक हिंदू -96% मुस्लिम 

2011 -10% हिंदू – 90% मुस्लिम

 

ढाकी -20% हिंदू -80% मुस्लिम

2011 -30% हिंदू -70% मुस्लिम

 

सहसपुर -38% हिंदू -62% मुस्लिम 

2011 -50% हिंदू – 50% मुस्लिम

 

लक्ष्मीपुर -25% हिंदू -75% मुस्लिम

 2011 – 30% हिंदू – 70% मुस्लिम

 

रामपुर कला – 5% हिंदू -95% मुस्लिम

2011 – 20% हिंदू -80% मुस्लिम

 

शंकरपुर -35% हिंदू -65% मुस्लिम

2011 – 40% हिंदू – 60% मुस्लिम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *