18 October 2024

सीएम धामी की कैबिनेट बैठक खत्म, 30 प्रस्ताव पर लगी कैबिनेट की मुहर

0

कैबिनेट बैठक समाप्त, मुख्य सचिव एसएस संधू ने की ब्रीफिंग

कुल 30 मतों पे हुए चर्चा।

शहरी विकास विभाग से मुनिकिरेती ढालवाला को श्रेणी 1 में उच्चकृत किया गया

ऊर्जा विभाग में upcl और पिटकुल करेगा पावर हाउस को अपग्रेड

लेखाकार और सहायक लेखाकार के 350 पदों में से सहायक लेखाकार के पदों को बढ़ाया गया 70 से हुए 110, कुल पद रखे गए यथावत

ये भी पढ़ें:   हिंदुओं को बाँटने और डेमोग्राफी चेंज के समर्थकों को सबक सिखायेगी केदारघाटी: भट्ट

राजाजी टाइगर रिज़र्व में टाइगर कंसर्वेशन बनाने का निर्णय

पर्यटन नीति 2023 में हुआ संशोधन सिंगल विंडो करें जाने का निर्णय मिलेगी सहूलियत

गन्ना विकास कि पुरानी नीति रखी जाएगी यथावत।

मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना स्वीकृत।

राज्य सरकार की ओर से मत्स्य पालकों को मिलेगी मदद

ट्रांसपोर्ट नीति में 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने और नई गाडी लेने पर कमर्शियल वाहन पर 15%

ये भी पढ़ें:   उत्‍तराखंड में Uniform Civil Code लागू करने की दिशा में बढ़ा एक और कदम, आज नियमावली का प्रारूप कमेटी ने सीएम धामी को सौंपा

गौशाला में प्रत्येक गौ वंश के लिए 80 रूपए प्रति दिन दिए जाने के हिसाब से दिए जा रहे थे वहीँ गौशाला के निर्माण को पशुपालन विभाग के बजाय जिलाधिकारी लेंगे निर्णय

ऊर्जा विभाग में सोलर वाटर हीटर में अनुदान की योजना जो 2014 में बंद हुई थी जिसे बढ़ावा देने पर प्राइवेट लगाने पर 50 % का अनुदान

ये भी पढ़ें:   उत्‍तराखंड में Uniform Civil Code लागू करने की दिशा में बढ़ा एक और कदम, आज नियमावली का प्रारूप कमेटी ने सीएम धामी को सौंपा

वहीं कमर्शिजायल लगाने पर 30% का अनुदान

आउटसोर्स के माध्यम से लगाए जायेंगे योगा ट्रैनर्स 123 योगा ट्रेनर को मिलेगी नियुक्ति गुप्तेकाशी को नगर पंचायत बनाने का निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed