23 October 2025

सीएम धामी ने कांग्रेस को बताया विभाजनकारी और भ्रष्टाचारी पार्टी तो मजारों के नाम पर किए जा रहे अतिक्रमण पर भी साधा निशाना

0
20240329_205555

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में मतदान होगा। वहीं मतदान से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इस दौरान वो जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं तो कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं।

वहीं उन्होंने एक जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोला और सीएम धामी ने कांग्रेस को विभाजनकारी और भ्रष्टाचारी पार्टी बता डाला। सीएम धामी ने कहा की कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी एवं भ्रष्टाचार की नीति को अपनाया है। सत्ता के लालच में कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है।

ये भी पढ़ें:   राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया पीआरएसआई राष्ट्रीय सम्मेलन-2025 के ब्रोशर का विमोचन

 

जहां सीएम धामी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचारियों को पार्टी बता डाला तो इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम किसी भी कीमत में देवभूमि उत्तराखंड की शान्ति व्यवस्था को नहीं बिगड़ने देंगे।

सीएम धामी ने कहा की पिछले कुछ समय में प्रदेश भर में बहुत अतिक्रमण हुआ है कहीं पर मजार बना दी गई है कहीं पर जमीनों पर अतिक्रमण कर दिया गया है। वहीं हमने चार हजार एकड़ पर किया गया अतिक्रमण अभी तक हटा दिया है। सीएम धामी ने हल्द्वानी का उदाहरण देते हुए कहा की वैसे तो उत्तराखंड में सभी एक साथ मिलकर रहते हैं लेकिन कुछ लोग माहोल बिगड़ने का काम कर रहे थे। हमने उनके उपर कार्यवाही की।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस स्मृति दिवस परेड के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *