सीएम धामी ने कांग्रेस को बताया विभाजनकारी और भ्रष्टाचारी पार्टी तो मजारों के नाम पर किए जा रहे अतिक्रमण पर भी साधा निशाना
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में मतदान होगा। वहीं मतदान से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इस दौरान वो जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं तो कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं।
वहीं उन्होंने एक जनसभा में कांग्रेस पर हमला बोला और सीएम धामी ने कांग्रेस को विभाजनकारी और भ्रष्टाचारी पार्टी बता डाला। सीएम धामी ने कहा की कांग्रेस ने देश में विभाजनकारी एवं भ्रष्टाचार की नीति को अपनाया है। सत्ता के लालच में कांग्रेस किसी भी हद तक जा सकती है।
जहां सीएम धामी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी को भ्रष्टाचारियों को पार्टी बता डाला तो इसके साथ ही उन्होंने कहा की हम किसी भी कीमत में देवभूमि उत्तराखंड की शान्ति व्यवस्था को नहीं बिगड़ने देंगे।
सीएम धामी ने कहा की पिछले कुछ समय में प्रदेश भर में बहुत अतिक्रमण हुआ है कहीं पर मजार बना दी गई है कहीं पर जमीनों पर अतिक्रमण कर दिया गया है। वहीं हमने चार हजार एकड़ पर किया गया अतिक्रमण अभी तक हटा दिया है। सीएम धामी ने हल्द्वानी का उदाहरण देते हुए कहा की वैसे तो उत्तराखंड में सभी एक साथ मिलकर रहते हैं लेकिन कुछ लोग माहोल बिगड़ने का काम कर रहे थे। हमने उनके उपर कार्यवाही की।