चौड़ी राय के युवक मंगल दल ने रचा प्रदेश स्तर पर कीर्तिमान राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड में 7,485 ग्राम पंचायतों के बीच तृतीय स्थान
लोहाघाट।
नगर क्षेत्र से लगे ग्रामसभा चौड़ी राय सहित पूरे चम्पावत जिले के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि निदेशालय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तराखंड (देहरादून) द्वारा प्रायोजित राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रतियोगिता 2025–26 में चौड़ी राय के युवक मंगल दल ने उत्कृष्ट सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यों के बल पर प्रदेश की लगभग 7,485 ग्राम पंचायतों में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि से गांव का नाम पूरे उत्तराखंड में रोशन हुआ है। युवक मंगल दल द्वारा सामाजिक सेवा, युवाओं को संगठित करने, स्वच्छता, जनजागरूकता एवं सामुदायिक विकास से जुड़े कार्यों को राज्य स्तर पर सराहा गया। यह सफलता समस्त ग्रामवासियों की प्रेरणा, सहयोग और आशीर्वाद का परिणाम मानी जा रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक नरेश राय, शिक्षाविद् नाथूराम राय, भैरव दत्त राय, गंगा दत्त राय, फार्मासिस्ट कुलदीप राय सहित समस्त ग्रामीणों ने युवक मंगल दल के सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश राय ने कहा कि, “युवक मंगल दल चौड़ी राय ने यह सिद्ध कर दिया है कि जब युवा सकारात्मक सोच और सेवा भाव से कार्य करते हैं, तो गांव भी प्रदेश स्तर पर पहचान बना सकता है। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।” वहीं शिक्षाविद् नाथूराम राय ने कहा, “युवक मंगल दल की यह सफलता पूरे गांव की सामूहिक सोच और एकजुटता का परिणाम है। युवाओं का यह प्रयास समाज को नई दिशा देगा और भविष्य में और बड़ी उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेगा।” गौरतलब है कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवक मंगल दल चौड़ी राय को प्रदान किया जाएगा। गांव में इस घोषणा के बाद उत्साह और खुशी का माहौल है तथा ग्रामीणों को उम्मीद है कि युवक मंगल दल भविष्य में भी जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते हुए ऐसी ही प्रेरणादायक मिसालें कायम करता रहेगा।

