23 August 2025

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने की समीक्षा बैठक दिए कई निर्देश, 15 जुलाई तक करें गन्ने का भुगतान

0
IMG-20240613-WA0023

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में आज  मुख्य सचिव की भूतल सभागार कक्ष, सचिवालय में सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, आयुक्त गन्ना विकास व चीनी उद्योग काशीपुर, संयुक्त आयुक्त गन्ना विकास व चीनी उद्योग, महाप्रबन्धक उत्तराखण्ड शुगर्स, किच्छा/बाजपुर/नादेही / डोईवाला / सितारगंज चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक / अधिशासी निदेशक, समस्त विभागाध्यक्षों तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिलों के अध्यासी एवं सहायक गन्ना आयुक्त देहरादून, हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ये भी पढ़ें:   कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष ने किया कारग कबाड़ी बाजार धर्मपुर का घेराव, तालाबंदी कर ज्ञापन सौंपा

 

समीक्षा बैठक में चर्चा के दौरान मंत्री द्वारा निम्नवत् निर्देश दिये गयेः-

 

निजी क्षेत्र की चीनी मिल इकबालपुर पेराई सत्र 2023-24 के अवशेष गन्ना मूल्य रू0 20.36 करोड़ का भुगतान दिनांक समीक्षा 15 जुलाई, 2024 तक अनिवार्य रूप से अवश्य करना सुनिश्चित करें।

 

निजी क्षेत्र की चीनी मिल इकबालपुर पेराई सत्र 2018-19 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान रू0 106.17 करोड़ के भुगतान हेतु Concreate प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाय।

ये भी पढ़ें:   देहरादून से दुबई के लिए 1.2 मीट्रिक टन गढ़वाली सेब (किंग रोट) की पहली परीक्षण खेप रवाना

 

चीनी मिलों के आगामी पेराई सत्र 2024-25 का शुभारम्भ 20 नवम्बर, 2024 से किसी भी दशा में प्रारम्भ किया जाय तथा 30 अक्टूबर, 2024 तक चीनी मिलों के समस्त मरम्मत, अनुरक्षण एवं ट्रायल के कार्य अवश्य पूर्ण कर लिये जाय।

 

चीनी मिलों का मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य इस प्रकार किया जाय कि आगामी पेराई सत्र 2024-25 के दौरान तकनीकी बन्दियो का सामना न करना पडे।

ये भी पढ़ें:   सरकार ने संख्याबल के आधार पर अनुपूरक बजट व अन्य विधेयकों को पारित कर, परंतु सरकार सत्र चलाना नहीं चाहती थी- प्रीतम सिंह

 

चीनी मिलों में कृषकों के रहने, शौचालय, पेयजल एवं पंचर बनाने वाले आदि हेतु पूर्व में की गयी व्यवस्था अनिवार्य रूप से चीनी मिलों द्वारा समीक्षा कर ली जाय।

 

कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गोष्ठियाँ आयोजित की जाय।

 

छोटे कृषकों को तीसरे से चौथे पखवाड़े तक पर्चियों उपलब्ध कराये जाने हेतु सट्टा नीति में आवश्यक संशोधन कर लिया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed