बीजेपी का मिशन कांग्रेस, अब बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस का कई बड़े नेता
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धने ने भी बीजेपी का हाथ पकड़ लिया है।
कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी के साथ हजारों की संख्या में लोगो ने भाजपा की सदस्यता ली।
इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए पीके अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर वो एक बार फ़िर परिवार में आए है। और वो पार्टी को बीना लालच मज़बूत करेंगे। वही पीके अग्रवाल की पत्नी पछवादून से कांग्रेस की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल ने भी भाजपा का दामन थाम लिया उन्होंने कहा जब पूरा देश और विश्व राम मय हो गया है तो हम भी भाजपा में शामिल हो रहे है।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि परिवार के पुराने लोग घर वापस आ रहे है जिससे पार्टी और मज़बूत होगी वही इसपर उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा माहरा दसोनी ने कहा कि जो लोग कांग्रेस से भाजपा में गए है वो भाजपा से ही कांग्रेस में आए थे।