4 November 2025

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा के लिए किया अपना नामांकन दाखिल

0
IMG-20240215-WA0163.jpg

उत्तराखंड में राज्यसभा निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी

महेंद्र भट्ट ने विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रेम चंद अग्रवाल, भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   ताइक्वांडो की नन्हे युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य भी जरूरी

नामांकन के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा प्रत्याशी महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि एक छोटे से कार्यकर्ता को भाजपा ने इतना मौका दिया और कई प्रमुख जिम्मेदारियां उन्हें दी।

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धावी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने महेंद्र भट्ट को भविष्य के लिए बधाइयां दी।

ये भी पढ़ें:   एफआरआई देहरादून में 9 नवम्बर को होगा उत्तराखण्ड रजत जयंती उत्सव का मुख्य कार्यक्रम, सीएम धामी ने किया निरीक्षण

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह, सांसद तीरथ सिंह रावत, के अलावा समस्त कैबिनेट मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *