युवक ने खुद को मारी गोली, बनाई उससे पहले वीडियो और लगाए कई आरोप
हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में सामने आई इस हृदयविदारक घटना। सिस्टम की बेरुखी और कथित मानसिक उत्पीड़न से टूटकर 40 वर्षीय सुखवंत सिंह ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उधम सिंह नगर के काशीपुर में हुई करीब चार करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी के बाद सुखवंत लगातार न्याय की गुहार लगा रहे, लेकिन उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली।
आत्महत्या से ठीक पहले सुखवंत सिंह ने फेसबुक लाइव आकर उधम सिंह नगर पुलिस और आला अधिकारियों पर गंभीर भ्रष्टाचार व मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए। उन्होंने यहां तक दावा किया कि उनसे जबरन पैसों की मांग की गई। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना के वक्त उनकी पत्नी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही थी। जब सुखवंत का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो मातम पसर गया और परिजन रो-रोकर टूट गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दिए हैं, वहीं जांच की जिम्मेदारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सौंपी गई है। परिजनों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
