कुमाऊँ, गढ़वाल और जौनसार के कलाकार मिलकर लाए हैं एक नया गीत ‘‘पुरानी प्रीत’’
उत्तराखंड की संस्कृति को लगातार आगे बढ़ाने में युवा कलाकार हमेशा अपने सीनियर कलाकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। और जब बात करते हैं लोक संस्कृति को एक अलग पहचान देने की तो पहली बार कुमाऊँ, गढ़वाल और जौनसार के कलाकारों ने एक साथ मिलकर एक गीत के लिए काम किया है। और हमारे बीच में एक नया गीत लेकर आए हैं। सबसे बड़ी बात है कि इसमें नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपनी आवाज दी है और उनका साथ दिया है प्रतीक्षा बमराणा ने, इसके साथ ही श्वेता मेहरा भूमिका हैं। तो उसके साथ ही उत्तराखंड सिनेमा में बहुत कम समय में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा कलाकार अभिनव चौहान मुख्य भूमिका में है।
इस गीत जिसका नाम है ‘‘पुरानी प्रीत’’ को आज देहरादून में लॉन्च किया गया। जिसको दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है गीत।इस गीत को जौनसार के सुप्रसिद्ध लेखक श्याम सिंह चौहान ने लिखा है।
