18 January 2026

गर्व का पल “मेयर आँफ दि ईयर सहित उत्तराखंड गौरव के सम्मान से नवाजी गई अनिता ममगाई” 

0
IMG-20231022-WA0005-1024x492.jpg

ऋषिकेश- मेयर आँफ दि ईयर सहित उत्तराखंड गौरव के सम्मान से नवाजी गई ऋषिकेश महापौर अनिता ममगाई। एक भव्य समारोह के बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खण्डूड़ी ने ऋषिकेश मेयर को सम्मानित किया।

कोटद्वार में राजनैतिक एवं ब्यूरोक्रेसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया। डिस्कवर उत्तराखंड न्यूज 24 के बैनर तले आयोजित विशिष्ट सम्मान समारोह के अवसर पर मेयर आँफ दि ईयर का खिताब अर्जित करने वाली अनिता ममगाई ने इस अवसर पर  कहा कि प्रदेश की नामचीन राजनैतिक हस्तियों व विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों के साथ उन्हें मिला ये सम्मान भाजपा पार्टी व ऋषिकेश की महान जनता को सर्मपित है। भगवान सिद्वबली महाराज की पावन भूमि कोटद्वार में मिला इस सम्मान ने उनकी जिम्मेदारियों को ओर कई गुना बड़ा दिया है । जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए ये सदैव प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन संस्था के तमाम सदस्यों का भी आभार जताया। इस मौके पर से. नि. ओ. पी. राणा, विधायक महंत दलीप रावत, ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, अम्बेश पंत चीफ एडिटर डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज़  सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिये ₹183.71 करोड की धनराशि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *