आखिर किस नेता को मिल रहा है जेल में VIP ट्रीटमेंट, कांग्रेस ने लगाए आरोप

एंकर –उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला द्वारा आज कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता कर महिला सुरक्षा और राज्य के न्याय और नैतिक प्रणाली पर सवाल उठाए गए । ज्योति रौतेला ने कहा कि किस तरीके से उत्तराखंड में अपराध बढ़े है वो 2022 की एनसीआरबी की रिपोर्ट से समझा जा सकता है । रिपोर्ट के हिसाब से महिलाओं के खिलाफ 4337 अपराध दर्ज हुए जिनमें 867 रेप और 637 नाबालिक बच्चों से रेप शामिल है । वहीं ऐसे मामलों में भाजपा के लोग संलिप्त है । हाल ही में भाजपा की पूर्व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने नाबालिक बेटी को अपने प्रेमी और उसके साथियों के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के लिए मजबूर किया लेकिन फिर भी महिला को हरिद्वार जेल में वीआईपी सुविधा प्रदान की जा रही है । वो जेल के अंदर से फोन कॉल कर रहे हैं और योग दिवस जैसे सरकारी आयोजनों में सम्मानित हो रही है।वहीं ज्योति रौतेला ने दूसरा मामला उठते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने हाल ही में सार्वजनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला को जीवन संगिनी बताया जिससे उन्होंने यूसीसी जैसे गंभीर कानून की खुलेआम अवमानना की और महिला के सामाजिक सम्मान के साथ राजनीतिक खिलवाड़ किया ।
ज्योति रौतेला , प्रदेश अध्यक्ष,महिला कांग्रेस